Rajasthan Sarpanch Chunav: राजस्थान पंचायती राज विभाग में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बड़ी घोषणा की गई है जिसके अनुसार अब राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव जल्दी करवाएं जाएंगे इसके लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा रहे हैं इन चुनाव चिन्ह को लेकर राज्य चुनाव आयोग की तरफ से लिस्ट 28 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है।
जिसके अनुसार अब सरपंच उम्मीदवारों के चिन्ह जारी किए जाएंगे इसके अंतर्गत राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है एवं सभी सरपंचों द्वारा जमीन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है इस वर्ष सरपंच चुनाव में देरी होने के कारण सभी व्यक्ति इंतजार कर रहे हैं कि सरपंचों के चुनाव कब करवाए जाएंगे तो आपको बता दें कि अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष जल्दी सरपंच चुनाव करवा दिए जाएंगे।
सरपंच एवं वार्ड पंच चुनाव को लेकर घोषणा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज के चुनाव करवाई जा सके इसके लिए चुनाव चिन्ह से संबंधित लिस्ट जारी की गई है अब आप पंचायत राज के अंदर जिला परिषद पंचायत समिति और सरपंच के चुनाव करवाए जाते हैं इसमें राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 28 जुलाई 2025 को सूचना दी गई है जिसके अनुसार वार्ड पंच और सरपंच के चुनाव के अंदर कौन-कौन से चिन्ह आवंटित किए जा सकेंगे उससे संबंधित जानकारी दी गई है।
पंचायती राज विभाग के अंतर्गत होने वाले वार्ड पंच के लिए 40 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं एवं इन चुनाव चिन्ह का उपयोग वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को चुनाव के वक्त चिन्ह उपलब्ध करवाई जाएंगे एवं जो कैंडिडेट चुनाव लड़ना चाहते हैं उनमें इन्हीं 40 दिनों में से निशान दिए जाएंगे जिनकी लिस्ट जारी की गई है।
चुनाव चिन्ह लिस्ट
सरपंच चुनाव चिन्ह के लिए भी लिस्ट जारी की गई है जिसके अंतर्गत 40 चुनाव चिन्ह रखे गए हैं इस यह चुनाव चिन्ह ग्राम पंचायत में सरपंच उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे उनके चुनाव चिन्ह की लिस्ट आपको नीचे उपलब्ध करवाई गई है।
यह लिस्ट पंचायत राज नियम 1994 के अनुसार नियम 29 के उप नियम तीन तथा सपठित नियम 56 के अंतर्गत सरपंच एवं वार्ड पंच के निर्वाचन हेतु प्रत्येक उम्मीदवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विनिर्दिष्ट प्रतीकों में से एक आवंटित किया जाएगा।
चुनाव चिन्ह लिस्ट यहां से डाउनलोड करें।