Amazon Costumer Support: अमेजॉन ऑनलाइन कस्टमर सपोर्ट पदों पर घर से काम करने का मौका

Amazon Costumer Support: वर्तमान समय मे सभी व्यक्ति घर से कार्य करना अधिक उपयुक्त मानते हैं इसको देखते हुए वर्तमान में विभिन्न कंपनियों द्वारा वर्क फ्रॉम होम जॉब उपलब्ध करवाई गई है जिसमें आपको किसी भी प्रकार के बिना इन्वेस्ट किया आप खुद का कार्य एवं नौकरी कर सकते हैं इसके अंतर्गत अब अमेजॉन ई-कॉमर्स कंपनी के माध्यम से ग्राहकों की सपोर्ट के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब दी जा रही है।

यदि अभी घर बैठे कार्य करके एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो कस्टमर सपोर्ट वर्क फ्रॉम हम आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है इसमें सबसे अधिक ग्राहकों की सेवा करना है इन पदों को भरने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को होने वाली समस्याओं को रोकना एवं उनके प्रश्नों का समाधान करना है।

Amazon Costumer Support

कस्टमर सपोर्ट का कार्य

अमेजॉन कस्टमर सपोर्ट के रूप में चयनित उम्मीदवार ग्राहकों के लिए फोन चैट और ईमेल के माध्यम से उनके प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी सहायता कर सकते हैं एवं ऑर्डर और उत्पाद संबंधी प्रश्नों, भुगतान के संबंधित मामलों में वेबसाइट मार्गदर्शन तक संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवानी होती है।

इसके तहत आपको कार्य करने के लिए जरूरत के अनुसार कंपनी द्वारा अलग-अलग घंटे काम करना होगा आपको दिन की पारी और देर शाम को कार्य करना हो सकता है कार्य एक सप्ताह में कम से कम 40 घंटे करना होगा एवं ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए सोमवार से रविवार सुबह 6:00 से रात 8:00 के मध्य कार्य करने के अनुसार शिफ्ट पेटर्न के आधार पर शेड्यूल निर्धारित किया जाएगा।

Eligibility Criteria

कार्य करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष अंग्रेजी में मजबूत संचार कौशल कंप्यूटर के साथ कार्य करने का अनुभव होना चाहिए एवं सोमवार से रविवार तक 6 से 8:00 के मध्य कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए।

इस कंपनी के तहत आपको जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार का अनुभव होना अनिवार्य नहीं है एवं इसमें जुड़ने पर आपको कंपनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं विभिन्न पैकेज उपकरणों को पूरा करवाया जाएगा इसके बाद आपको विभिन्न लाभ भी प्राप्त होंगे।

ऑनलाइन आवेदन Amazon jobs की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करें।

11 thoughts on “Amazon Costumer Support: अमेजॉन ऑनलाइन कस्टमर सपोर्ट पदों पर घर से काम करने का मौका”

    • Complete graduation from bsc sciencecide
      Work experience in arihant publication
      So,if you give me a opportunity so please contact me

      Reply
  1. I want to do this job, if I meet your criteria then you can give me this job
    क्या मुझे इस संबंध में अपना cv किसी को भेजना होगा?

    Reply
  2. Taniya
    Complete graduation from bsc sciencecide
    Work experience in arihant publication
    So,if you give me a opportunity so please contact me

    Reply

Leave a Comment